Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीRanchi District Commissioner Orders Compensation for Land Acquisition to Expedite Project Work

रिंग रोड, भारत माला प्रोजेक्ट की सड़क पुलिस-मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बनेगी

रांची जिले में विभिन्न परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित जमीनों के रैयतों को मुआवजा देकर काम शुरू करने का निर्देश दिया गया। रांची रिंग रोड प्रोजेक्ट और भारत माला परियोजना के तहत सड़कों के निर्माण में आ रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 10 Aug 2024 01:11 PM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। रांची जिले में विभिन्न परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित हो चुकी जमीनों के रैयतों को मुआवजा देकर काम शुरू करने का निर्देश दिया गया। शनिवार को समाहरणालय में उपायुक्त ने रांची रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहत तुरूप, हेसल, बेड़वारी में सड़क बनाने में बाधा नहीं हो इसके लिए पुलिस बल और दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने के निर्देश दिए। वहीं, भारत माला परियोजना के तहत तापे में सड़क बनाने में आ रही बाधा के समाधान के लिए पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की नियुक्त का निर्देश अधिकारी को दिया गया। सरकारी पट्टा प्राप्त रैयतों के पट्टे का अभिलेख से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कुटियातू मोड़ तक सड़क निर्माण (रिंग रोड़ कोचबोंग तक वाया हुंडरू हेतु, चंदाघासी, मरियातू, इटे) की समीक्षा करते हुए जरूरी प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने को कहा। अंचल अधिकारियों को आवेदकों के राजस्व कागजात और वंशावली की जांच प्रतिवेदन शीघ्र भेजने को कहा।

पलमा-गुमला सेक्शन परियोजना पर कहा कि अंचल निरीक्षक का सीओ पद पर पदस्थापित हो जाने से किसी योग्य सेवानिवृत्त कानूनगो को नियुक्त कर इस परियोजना के शेष रैयतों का मुआवजा देने के निर्देश दिए। अरगोड़ा से कटहल मोड़ वाया पुंदाग सड़क चौड़ीकरण में आ रही समस्या को भी शीघ्र दूर करने को कहा।

बैठक में अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुनील चंद्र, रांची जिले के सभी अंचल अधिकारी, पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता, रेलवे के कार्यपालक अभियंता, एनएचएआई के सभी परियोजना निदेशक, कानूनगो आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें