
एक रुपए के टोकन प्रीमियम से फसलों को कर सकते हैं बीमा से सुरक्षित
संक्षेप: रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने किसानों से 30 सितंबर तक बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बीमा से प्राकृतिक आपदाओं से राहत मिलेगी। किसान एक रुपए...
रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिलाभर के किसानों से 30 सितंबर तक बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ सीजन में अगहनी धान व भदई मक्का उपज की बीमा कराने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि अधिसूचित फसल की बीमा होने से प्राकृतिक आपदा की स्थिति में किसानों को काफी राहत मिलेगी। बताया गया कि वैसे किसान जो किसी वजह से फसल बीमा नहीं करा सकें हैं, वे एक रुपए का टोकन प्रीमियम जमा करके प्राकृतिक आपदा, असामान्य वर्षा, सूखा, कीट, रोग से होने वाले नुकसान से अपनी फसलों को सुरक्षित कर सकते हैं। किसान अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र या बैंक शाखा में आवश्यक दस्तावेज जमाकर आसानी से बीमा पंजीकरण करा सकते हैं।

यह योजना किसानों की आय को स्थिर और सुरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उपायुक्त ने सभी किसानों से समय रहते योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




