Ranchi DC Reviews Preparations for Maiyan Samman Yojana Event मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi DC Reviews Preparations for Maiyan Samman Yojana Event

मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

डीसी ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए तैयारी सुनिश्चित करें, व्यापक पैमाने पर फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 26 Dec 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on
मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

रांची। संवाददाता रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को मइयां सम्मान योजना कार्यक्रम के आयोजन स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। आयोजन स्थल ट्रेनिंग ग्राउंड खोजाटोली नामकुम पहुंच कर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने लाभुकों के आवागमन, उनके बैठने, खाने-पीने, शौचालय, पार्किंग आदि व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए तैयारी सुनिश्चित करें, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। कार्यक्रम संचालन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो और विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे, इसके लिए व्यापक पैमाने पर फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

पार्किंग स्थल सुनिश्चित रहे

डीसी ने निर्देश दिया कि आयोजन में बड़ी संख्या में लाभुकगण आयेंगे, वे जिन बसों से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे उनका पार्किंग स्थल पूर्ण रूप से सुनिश्चित रहे, जिससे कि ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनी रहे। उन्होंने पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि लाभुकों को निश्चित जगह पर ही उतारा जाए। कार्यक्रम में लाखों लाभुक शामिल होंगे। विभिन्न जिलों से लाभुकों को लेकर आनेवाले वाहनों का रूट चार्ट निर्धारित किया गया है, जो रिंग रोड से वाया खरसीदाग कुटीयातू मोड़ से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर आएंगे। वीवीआईपी एवं वीआईपी सदाबहार चौक नामकुम से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।