पर्यटनस्थलों के आसपास सीएचसी-पीएससी को किया अलर्ट
रांची जिले के पिकनिक स्थलों के आसपास सभी सीएचसी और पीएससी को नए साल पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अलर्ट किया गया है। बीमार पड़ने या दुर्घटना की स्थिति में तत्काल इलाज उपलब्ध होगा। रांची सदर अस्पताल और...

रांची, संवाददाता। नए साल पर्यटकों को किसी भी आपदा में राहत देने के लिए रांची जिले के पिकनिक स्थलों के आसपास के सभी सीएचसी और पीएसची को अलर्ट कर दिया गया है। पर्यटकों के बीमार पड़ने और किसी की दुर्घटना के शिकार होने पर तत्काल इलाज मिलेगा। रांची सदर अस्पताल और रिम्स को भी अलर्ट पर रखा गया है। उपाधीक्षक डॉ बिमलेश सिंह ने बताया कि पीएचसी-सीएचसी में तैनात चिकित्सकों के साथ सभी स्टाफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। आपात दवाओं को रखने के लिए भी कहा गया है। वहीं, रिम्स पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने कहा, अतिरिक्त स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया गया है। रोस्टर के अनुसार चिकित्सक और नर्सें लगाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।