Ranchi Administration Orders Removal of Durga Puja Pandal to Ensure Traffic Safety दो दिनों में पंडाल और गेट हटाने का आदेश, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Administration Orders Removal of Durga Puja Pandal to Ensure Traffic Safety

दो दिनों में पंडाल और गेट हटाने का आदेश

रांची में दुर्गा पूजा के बाद कई पूजा पंडाल और तोरण द्वार अब तक नहीं हटाए गए हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। जिला प्रशासन ने सभी पूजा समितियों को 48 घंटे में अस्थायी संरचनाएं हटाने का आदेश दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 8 Oct 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
दो दिनों में पंडाल और गेट हटाने का आदेश

रांची, विशेष संवाददाता। दुर्गा पूजा संपन्न होने के बाद भी शहर के कई पूजा पंडाल और तोरण द्वार अब तक नहीं हटाए गए हैं। इससे शहर के कई इलाकों में यातायात बाधित हो रही है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सभी पूजा समितियों को निर्देश जारी किया है कि वे तत्काल प्रभाव से दो दिनों के भीतर अपने-अपने क्षेत्रों में बनाए गए अस्थायी पूजा पंडालों, गेट एवं तोरणद्वारों को हटा दें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय-सीमा में इन संरचनाओं को नहीं हटाया गया, तो संबंधित समितियों पर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने 23 सितंबर को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए 23 आदेश दिया था कि पूजा समाप्त होने के बाद सभी अस्थायी ढांचों को हटाकर भूमि को पूर्ववत समतल किया जाए। स्थल की सफाई और समतल किया जाए जिला प्रशासन ने कहा है कि यह आदेश सार्वजनिक हित और यातायात की सुगमता को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष और सचिव यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित अवधि में अस्थायी संरचनाओं को हटाकर स्थल को साफ-सुथरा और समतल कर दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।