Ranchi Administration Cracks Down on Illegal Gas Cylinder Refilling हरमू बाजार में घरेलू गैस सिलिंडर की अवैध रिफिलिंग पर प्रशासन की कार्रवाई, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Administration Cracks Down on Illegal Gas Cylinder Refilling

हरमू बाजार में घरेलू गैस सिलिंडर की अवैध रिफिलिंग पर प्रशासन की कार्रवाई

रांची में जिला प्रशासन ने घरेलू गैस सिलिंडरों की अवैध रिफिलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। हरमू बाजार में छापे में 5 बड़े और 6 छोटे सिलिंडर जब्त किए गए। आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीसी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 16 Sep 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
हरमू बाजार में घरेलू गैस सिलिंडर की अवैध रिफिलिंग पर प्रशासन की कार्रवाई

रांची, संवाददाता। राजधानी में घरेलू उपयोग के गैस सिलिंडरों की अवैध रिफिलिंग और व्यावसायिक उपयोग पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी दल ने मंगलवार को हरमू बाजार स्थित एक दुकान में छापा मारा। छापामारी के दौरान दुकान संचालक को सिलिंडर की अवैध रिफिलिंग करते हुए पकड़ा गया। मौके से 14.02 किलोग्राम क्षमता वाले 5 सिलिंडर, 5 किलोग्राम का 1 सिलिंडर और 2 किलोग्राम क्षमता वाले 6 सिलिंडर जब्त किए गए। इसके अलावा गैस रिफिलिंग में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी सीज कर लिए गए। यह कार्रवाई आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के प्रावधानों एवं गैस सिलिंडर नियमावली (रेगुलेशन ऑफ सप्लाई एंड डिस्ट्रीब्यूशन) ऑर्डर 2000 के अंतर्गत की गई।

आरोपी के खिलाफ अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि घरेलू गैस सिलिंडर का अवैध उपयोग जनसुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। डीसी ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी इस तरह की गतिविधि होती दिखे तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें, ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।