ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीसूबे में 51 मेगावाट बिजली की कमी, शहर में भी पड़ा एक घंटे का असर

सूबे में 51 मेगावाट बिजली की कमी, शहर में भी पड़ा एक घंटे का असर

विद्युत उत्पादन केंद्रों से राज्य को बुधवार को 51 मेगवाट बिजली कम मिली। जिसके कारण सूबे के कई क्षेत्रों में सुबह के समय में लोड शेडिंग की समस्या हुई। इसका अवसर रांची शहर में भी पड़ा। त्योहार होने के...

सूबे में 51 मेगावाट बिजली की कमी, शहर में भी पड़ा एक घंटे का असर
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 15 Jan 2020 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

विद्युत उत्पादन केंद्रों से राज्य को बुधवार को 51 मेगवाट बिजली कम मिली। जिसके कारण सूबे के कई क्षेत्रों में सुबह के समय में लोड शेडिंग की समस्या हुई। इसका अवसर रांची शहर में भी पड़ा। त्योहार होने के कारण लोड शेडिंग से आम जतना को काफी परेशानी हुई। आधे से एक घंटे के अंतराल में बिजली की आवाजाही सुबह में हुई। इस वजह से लोगों को अपने घरों में पानी की पर्याप्त जल संग्रह करने, नहाने धोने की समस्या का सामना करना पड़ा। शहर में लोड शेडिंग क्रमवार कई फीडरों में की गई। जो दोपहर तक दुरुस्त हो गई। परंतु सुबह में लोगों को एक से दो घंटे बाधित बिजली आपूर्ति से परेशान रहे। इससे कोकर, हरमू, हिनू, सामलौंग, नामकुम, हटिया, मेन रोड, अपर बाजार, कचहरी रोड सहित अन्य इलाके शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें