ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ झारखंड रांचीट्रेन से गिरकर रांची के युवक की अनगड़ा में मौत

ट्रेन से गिरकर रांची के युवक की अनगड़ा में मौत

जोन्हा रेलवे स्टेशन के पास जीदू पुल पर गूंगा नाला के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार की रात लगभग 11 बजे की...

ट्रेन से गिरकर रांची के युवक की अनगड़ा में मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 26 Mar 2023 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अनगड़ा, प्रतिनिधि।

जोन्हा रेलवे स्टेशन के पास जीदू पुल पर गूंगा नाला के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार की रात लगभग 11 बजे की है। मृतक राहुल यादव (20वर्ष) बजरंग तेल मिल के पास जयप्रकाश नगर, सुखदेवनगर थाना रांची का निवासी था। शनिवार को वह अपने दोस्त शिवनंदन शर्मा के साथ सूरत एक्सप्रेस ट्रेन से आसनसोल से लौट रहा था। वह जेनरल बोगी में सवार था, ट्रेन में काफी भीड़ थी। गेट के पास राहुल खड़ा था, जीदू पुल पर झटका लगने के कारण वह ट्रेन से नीचे गिर गया। शिवनंदन शर्मा ने घटना की जानकारी रांची रेलवे स्टेशन को दी। रविवार को राहुल के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर उसका शव गूंगा नाला के पास मिला। अनगड़ा थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है। शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में अनगड़ा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।