12 दिन बाद भी दारोगा के हत्यारे का पुलिस को नहीं मिला सुराग
रांची के कांके थाना क्षेत्र में स्पेशल ब्रांच सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की हत्या के 12 दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की और हत्या का सीन रीक्रिएट...
रांची, वरीय संवाददाता। कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर के पास स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की हत्या के 12 दिन बीत चुके हैं। मगर, अब तक पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस की टीम ने अनुपम के दोस्त समेत 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। रिंग रोड स्थित इंडियन होटल का सीसीटीवी भी खंगाला। पुलिस के बड़े अधिकारियों ने भी स्थल का जायजा लिया। हत्या का सीन रीक्रिएट भी किया। मगर, पुलिस को न तो हत्यारों का सुराग मिला और न ही हत्या की वजह ही पुलिस पता कर पायी है। यहां तक कि पुलिस को अब तक यह भी जानकारी नहीं मिल पायी है कि अपराधियों ने आखिर किस जगह पर गोली मारकर हत्या की है। पुलिस अफसरों का कहना कि गुप्तचरों से मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपियों तक पुलिस पहुंचेगी। बता दें कि तीन अगस्त को कांके के संग्रापुर के पास सड़क किनारे खून से लथपथ स्थिति में दारोगा पड़े हुए थे। जिसे उनके दोस्त रिम्स ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में डीजीपी ने सभी पुलिस अफसरों को जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।