शालिनी अस्पताल में राणा विकास वरीय प्रबंधक के पद पर योगदान दिया
अनगड़ा के शालिनी अस्पताल में राणा विकास ने वरीय प्रबंधक के रूप में योगदान दिया। उनका योगदान अनगड़ा और ओरमांझी की दोनों इकाइयों में रहेगा। अस्पताल में नेत्र चिकित्सा, महिला रोग, जेनरल सर्जरी, जेनरल...

अनगड़ा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के शालिनी अस्पताल में राणा विकास ने वरीय प्रबंधक के पद पर योगदान दिया। अनगड़ा और ओरमांझी में स्थित शालिनी अस्पताल की दोनों इकाइयों में इनका योगदान रहेगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में नेत्र चिकित्सा के साथ ही महिला रोग जेनरल सर्जरी जेनरल मेडिसिन सहित दंत चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है। शालिनी अस्पताल उषा मार्टिन फाउंडेशन के सहयोग से गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नवीन उपकरणों और नई तकनीक अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं में शामिल किया है। अस्पताल के सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार भगत ने कहा कि राणा विकास के अनुभव और नेतृत्व से अस्पताल की सेवाओं में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।