ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीपिपरवार में राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची

पिपरवार में राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची

पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र से सटे राय रेलवे स्टेशन के निकट सैकड़ों यात्रियों से भरी राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। राय रेलवे स्टेशन में की मैन के पद पर कार्यरत राजेन्द्र कुमार...

पिपरवार में राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 27 Jul 2017 08:28 PM
ऐप पर पढ़ें

पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र से सटे राय रेलवे स्टेशन के निकट सैकड़ों यात्रियों से भरी राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। राय रेलवे स्टेशन में की मैन के पद पर कार्यरत राजेन्द्र कुमार सेन की तत्परता से बरवाडीह-बरकाकाना रेल खंड के राय और हेन्देगीर रेलवे स्टेशन के बीच 2454 राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची। यात्रियों से भरी यह एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से रांची जा रही थी। गुरुवार की सुबह की मैन राजेन्द्र कुमार सेन ने रेलवे लाईन चेकिंग के दौरान पोल संख्या 146/26/24 के निकट फ्रेक्चर देखा। उसके बाद 1200 मीटर की दूरी पर चार पटाखा बम लगाया। राजधानी एक्सप्रेस के आने की सूचना मिलने पर चालक को लाल झंडी दिखाई। इसके बाद पटाखा फूटने की आवाज सुनते ही चालक खतरे को भांप गया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दिया। बाद में की मैन द्वारा रेलवे फ्रेक्चर को ठीक करने के बाद राजधानी एक्सप्रेस को धीरे-धीरे पार कराया गया। राजधानी एक्सप्रेस के रूकने की जानकारी मिलने के बाद ट्रेन को देखने के लिए काफी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।जंगल में राजधानी एक्सप्रेस के रूकते ही आरपीएफ तैनातराय रेलवे स्टेशन और हेन्देगीर स्टेशन के बीच जंगल में राजधानी एक्सप्रेस के रूकते ही राजधानी एक्सप्रेस में सवार आरपीएफ के जवान चारों तरफ तैनात हो गए।की-मैन राजेन्द्र ने बचाई सैकड़ों यात्रियों की जानबरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड के राय रेलवे स्टेशन में की मैने के पद पर कार्य करने वाले युवा कर्मचारी ने अपनी जान पर खेलकर राजधानी एक्सप्रेस में सवार सैकड़ों यात्रियों की जान बचाई। सभी यात्रियों ने एक स्वर में कहा कि इस बहादुर रेलवे कर्मचारी को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलना चाहिए। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड अनूप कुमार ने बताया कि की मैन की तत्पराता से ही एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें