ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीमजदूरों को न्याय के लिए राजभवन मार्च 18 दिसंबर को

मजदूरों को न्याय के लिए राजभवन मार्च 18 दिसंबर को

मजदूरों और ऑटो चालकों के सामाजिक सुरक्षा और असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिकों को समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर 18 दिसंबर को राजभवन में आईसीएल के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया...

मजदूरों को न्याय के लिए राजभवन मार्च 18 दिसंबर को
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 04 Sep 2017 01:58 AM
ऐप पर पढ़ें

मजदूरों और ऑटो चालकों के सामाजिक सुरक्षा और असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिकों को समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर 18 दिसंबर को राजभवन में आईसीएल के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसका निर्णय इंडियन कनफेडरेशन ऑफ लेबर (आईसीएल) की बैठक में किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 29 अक्तूबर को छत्तीसगढ़ आईसीएल की ओर से विभिन्न श्रमिक संगठनों की सभा आयोजित की जाएगी। इस बैठक में आईसीएल के संस्थापक सदस्य अशोक भट्टाचार्य, अध्यक्ष अनिर्वान भट्टाचार्य ने संगठन के उद्देश्य और कार्य पर प्रकाश डाला। इसमें रांची के ऑटो चालकों को 23 सौ परमिट देने की नीति का विरोध किया गया। इस बैठक में पांडिचेरी के पूर्व विधायक और फिशरमैन फोकफोरम के अध्यक्ष एम इलांगो, झारखंड आईसीएल के अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय उपमहासचिव शशिकांत शर्मा, राजस्थान से मुराद हुसैन, झारखंड से दिनेश सोनी, दिल्ली से जंग बहादुर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से यजुवेंद्र कुमार, आंध्र प्रदेश से प्रभाकर राव, सूर्य बाबू, रामचंद्र राव, गुरुनाब राव, तमिलनाडू से एन वेंकटेशन, महाराष्ट्र से अमृत भाई पटोले, मोतीराम अम्भोरे और अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें