ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीरांची जयनगर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाए रेलवे

रांची जयनगर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाए रेलवे

सांस्कृतिक कार्यक्रम में जुटे समाज के लोगों ने मनाया मिलन समारोह

रांची जयनगर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाए रेलवे
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 16 Jan 2020 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

विद्यापति समिति ने वार्षिक कैलेंडर सह पंचांग विमोचन के अवसर पर की मांगसांस्कृतिक कार्यक्रम में जुटे समाज के लोगों ने मनाया मिलन समारोहरांची। वरीय संवाददाताराजधानी और आसपास के जिलों में रहनेवाले लाखों मैथिली समाज के लिए रांची जयनगर ट्रेन को प्रतिदिन चलाने की मांग की गई है। यह मांग विद्यापति स्मारक समिति ने गुरुवार को अपने वार्षिक कार्यक्रम पंचांग सह कैलेंडर विमोचन तथा मिलन समारोह के मौके पर की। यह कार्यक्रम कचहरी चौक स्थित आरआइटी बिल्डिंग में संध्या चार बजे से शुरू हुई। इस कार्यक्रम में विधायक मथुरा महतो मुख्य अतिथि, मैथिली के प्रख्यात साहित्यकार नमोनाथ झा, साहित्यकार तथा दुमका कॉलेज के पूर्व प्राचार्य विद्यानाथ झा विदित, मिथिलेश मिश्र विशेष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महाकवि विद्यापति को पुष्पांजलि के बाद कार्यक्रम की शुरुआत जय-जय भैरवि असुर भयाओनि... से शुरु हुई। इसके बाद विधायक महतो नें मिथिला समाज के विभिन्न मांगों पर हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया। अतिथि साहित्यकारों ने मैथिली भाषा और इसके साहित्य के प्रति समाज के लोगों को जागरूक किया। समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा ने इस मौके पर राजधानी के चारों विधानसभा क्षेत्र के मैथिली भाषी को एकजुट करने की आवश्यकता बतायी। उन्होंने कहा कि राज्य में मैथिली अकादमी का गठन करने, स्कूल और कॉलेजों के पाठ्यक्रमों में मैथिली को शामिल करने की मुहिम चलाने की आवश्यकता है। रांची जयनगर ट्रेन को चलाने के लिए समिति ने पांच हजार लोगों के हस्ताक्षर पीएम कार्यालय को भेजा था। उन्होंने कहा कि मिथिला भाषा-भाषियों की इन मांगों को पूरा करने में असमर्थ रही भाजपा आज सरकार से बाहर है। समिति इन मांगों को लेकर फिर से आंदोलन चलाएगी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। इसमें छोटे गायक हर्ष ने मैथिली के गीतों से समाज के लोगों को मुग्ध किया। वहीं रुपम और सोनम ने मिथिलांचल के गौरव और परंपरा से जुड़ी गीतों की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों की प्रशंसा पायी। कार्यक्रम के बाद समाज के सभी लोगों मकर संक्रांति के अवसर पर पारंपरिक भोज का आनंद लिया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध उदघोषिका सरोज झा ने किया। इस मौके पर ज्ञानदेव झा, जयंत झा, उदित नारायण ठाकुर, सुदिष्ट झा, दिलीप झा, आचार्य निर्भयकांत झा शास्त्री, पंडित कमलाकांत झा, श्रीराम मिश्र, डा बच्चाराम झा, अमरेन्द्र मोहन झा, खुरखुर झा, श्रेष्ठ नारायण झा, विद्याकांत झा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें