बिजली चोरों के खिलाफ गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पूरे राज्य में 1705 स्थानों पर छापेमारी की गई। इनमें 362 स्थानों पर बिजली चोरी, अनाधिकृत विद्युत भार के मामले के पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस बार भी सबसे अधिक डालटनगंज में 76 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। यहां कुल 190 स्थानों पर छापेमारी की गई।
झारखंड ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक (निगरानी एवं सुरक्षा) के निर्देश पर मुख्यालय के एटीपी दल ने कार्रवाई की। बिजली चोरी के 48 मामले जमशेदपुर में मिले, यहां 471 स्थानों पर छापेमारी की गई। इसी प्रकार हजारीबाग में 108 जगहों पर छापेमारी में 31 स्थानों पर गड़बड़ी मिली। रांची में 239 स्थानों में से बिजली चोरी के 30 मामले पकड़े गए। गिरिडीह में 63 स्थानों में से 21 जगह चोरी पकड़ी गई। चाईबासा में 28, देवघर में 27, धनबाद में 18, रामगढ़ में 15, कोडरमा में 15, साहिबगंज में 12 और चास में 11 स्थानों पर बिजली चोरी मिलने पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।
72.91 लाख जुर्माना
सूबे में 362 स्थानों में बिजली चोरी मिलने पर 72.91 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। बिजली चोरी की गोपनीय सूचना देने के लिए 0651-3041111 और 0651-2402000 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। ज्ञात हो कि बुधवार को 2352 स्थानों पर छापेमारी में 537 जगहों पर बिजली चोरी, अनाधिकृत भार आदि के मामले पकड़े गए। इनसे करीब 113.06 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।