ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीसीएनजी भरवाने के लिए पांच बजे से लाइन

सीएनजी भरवाने के लिए पांच बजे से लाइन

डोरंडा स्थित खुखरी पेट्रोल पंप पर सीएनजी भराने के लिए शुक्रवार को ऑटोवालों की लंबी कतारें लग रही है। बिजली गुल की वजह से सीएनजी सेवा बाधित भी रही। ऑटो चालक परेशान दिखे। नाराजगी दर्ज करते हुए ऑटो...

सीएनजी भरवाने के लिए पांच बजे से लाइन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 10 Jan 2020 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

डोरंडा स्थित खुखरी पेट्रोल पंप पर सीएनजी भराने के लिए शुक्रवार को ऑटोवालों की लंबी कतारें लग रही है। बिजली गुल की वजह से सीएनजी सेवा बाधित भी रही। ऑटो चालक परेशान दिखे। नाराजगी दर्ज करते हुए ऑटो चालकों ने कहा कि शहर में कुछ और पेट्रोल पंपों पर सीएनजी सेवा जल्द से जल्द शुरू करनी चाहिए। ताकि सीएनजी भरवाने के लिए ऑटो चालकों को सुबह पांच बजे से लाइन में न लगना पड़े।

ऑटोचालकों से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सीएनजी सेवा शुरू होने के बाद से राजधानी रांची में सीएनजी ऑटो की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस समय 15 सौ से ज्यादा सीएनजी ऑटो शहर में चल रहे हैं। जबकि शहर के बीचों बीच मात्र एक डोरंडा स्थित खुखरी पेट्रोल पंप पर सीएनजी सेवा है। ओरमांझी के मधुवन विहार पेट्रोल पंप पर भी सीएनजी है। लेकिन शहर से दूर होने के चलते ऑटोचालक वहां कम ही जाते हैं। स्थिति यह है कि सीएनजी भरवाने के लिए ऑटो चालकों की अब रोजाना लंबी लाइन लग रही है। ऑटो चालकों का कहना है कि लंबी लाइन में लगने के बावजूद कभी दो तो कभी एक किलो सीएनजी ही मिल पा रहा है। इधर, खुखरी पेट्रोल पंप के एक कर्मी ने कहा कि सीएनजी सेवा अभी सिर्फ बिजली से ही संचालित होती है। जनरेटर से इसे नहीं जोड़ा गया है। इसलिए बिजली चले जाने के बाद मशीन बंद हो जाती है।

परमिट नहीं मिलने से परेशान हैं ऑटो चालक

शहर में बिना परमिट सीएनजी ऑटो का संचालन हो रहा है। ऑटो चालक चक्कर पर चक्कर काट रहे हैं, लेकिन इनको परमिट नहीं मिल रहा है। चालकों का कहना है कि जब परमिट नहीं देना था तो सीएनजी सेवा शुरू क्यों किया। बिना परमिट चल रहे ऑटो चालकों का चालान भी कट रहा है। इसके चलते वह काफी परेशान हैं।

ऑटो चालकों से बातचीत

सीएनजी शुरू होने के बाद एक ऑटो फाइनेंस सुविधा से खरीदा। ताकि रोजाना काम कर धीरे-धीरे किस्त जमा कर देंगे। सीएनजी भरवाने में ही आधा वक्त गुजर जाता है। शहर के अन्य पंपों पर सीएनजी सेवा शुरू करनी चाहिए। समीर शेख, ऑटो चालक

----

सीएनजी भरवाने के लिए सुबह पांच बजे से लाइन में खड़ा होना पड़ता है। सात बजे पंप खुलने का इंतजार रहता है। इस समय तक ऑटो वालों की लंबी लाइन लग जाती है। ऑटो चालकों की परेशानी को भी समझना होगा। आर्यन सिंह, ऑटो चालक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें