राजा स्पोर्ट्स बरियातू और तुरूप सेमीफाइनल में
अनगड़ा में सद्भावना चैंपियन ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे दिन दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। राजा स्पोर्ट्स बरियातू ने लिटिल स्टार एफसी को पेनाल्टी शूटआउट में 6-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।...

अनगड़ा, प्रतिनिधि। सद्भावना चैंपियन ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में छठे दिन गुरुवार को स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी के फुटबॉल मैदान में क्वार्टर फाइनल के दो मैच खेल गए। पहले क्वार्टर फाइनल में राजा स्पोर्ट्स बरियातू की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में लिटिल स्टार एफसी हुलहुंडू की टीम को पेनाल्टी में 6-5 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बना लिया। पहले क्वार्टर फाइनल मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी अजय महतो और विशेष अतिथि दिनेश महतो और मुखिया राजेंद्र बेदिया ने राजा स्पोर्ट्स बरियातू के गोलकीपर शाहरुख को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल का परिणाम भी पेनाल्टी शूटआउट के सहारे निकला। आतिश स्पोर्ट्स एफसी तुरूप की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में संत जॉन्स की टीम को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा। गोल के शानदार बचाव के लिए आतिश स्पोर्ट्स एफसी तुरूप के स्टार गोलकीपर अमन मुंडा को दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के महासचिव साहेबराम भोगता और विशेष अतिथि पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार महतो और देवचंद मुंडा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता शिवधर रजवार ने किया। मौके पर अध्यक्ष राजेश पाहन, सचिव प्रकाश कुमार यादव, संरक्षक फारुक खान, बलराम साहू, अनिल ठाकुर, महावीर भोगता और मनोज पाहन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।