Public Outrage Over Poor Drain Construction in Ranchi Ward 46 आरोप : चुटिया में घटिया निर्माण को देख लोगों ने नाली निर्माण बंद कराया, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPublic Outrage Over Poor Drain Construction in Ranchi Ward 46

आरोप : चुटिया में घटिया निर्माण को देख लोगों ने नाली निर्माण बंद कराया

रांची के वार्ड संख्या 46 में चुटिया के द्वारिकापुरी मुहल्ले में नाली निर्माण में अनियमितता पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने ठेकेदार पर मानक के अनुरूप काम न करने का आरोप लगाया। निर्माण कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 29 Dec 2024 08:06 PM
share Share
Follow Us on
आरोप : चुटिया में घटिया निर्माण को देख लोगों ने नाली निर्माण बंद कराया

रांची, वरीय संवाददाता। वार्ड संख्या 46 में चुटिया के द्वारिकापुरी मुहल्ले में नाली निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए लोगों ने रविवार को हंगामा करते हुए विरोध शुरू कर दिया। लोगों ने गुणवत्ता से खिलवाड़ करने की बात कहते काम को रुकवा दिया। सांसद कोष से 12 लाख की लागत से बन रही 800 मीटर लंबी नाली से द्वाारिकापुरी के 4 प्रमुख मुहल्लों का गंदा पानी निकाला जाना है। सांसद को बुलाने की मांग करते हुए दिनभर लोगों का विरोध जारी रहा। मुहल्लेवासियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार मानक के अनुरूप नाली नहीं बनवा रहा है। लोगों ने जब उससे कार्यादेश की प्रति मांगी तो वह इसकी जानकारी नहीं दे सका। हालांकि उसने मौखिक रूप से गुणवत्तापूर्ण कार्य होने की बात कही। ठेकेदार ने कहा कि ईंट से नाली बनाने आदेश मिला है।

रॉड देकर कंक्रीट की ढलाई न करने का आरोप

लोगों ने कहा कि नाली के आधार और दोनों छोर पर रॉड देकर कंक्रीट की ढलाई के बजाय 3 नंबर ईंट और सफेद गिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस तरह से निर्माण किया गया तो कुछ ही दिन में लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी। नाली वाहनों का भार नहीं झेल सकेगी और गंदा पानी सड़क पर ही बहता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।