पिस्कानगड़ी के टोल प्लाजा के पास एक घंटे ग्रामीणों ने सड़क जाम की
इटकी में टोल प्लाजा के पास ग्रामीणों ने हाई मास्ट लाइट के टावर गिरने के बाद रांची-गुमला मुख्य मार्ग को एक घंटे के लिए जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि घायलों का उचित इलाज नहीं किया जा रहा है।...

इटकी, प्रतिनिधि। नगड़ी के पतराचौली स्थित टोल प्लाजा के पास दूसरे दिन गुरुवार को भी ग्रामीणों ने रांची-गुमला मुख्य मार्ग एक घंटे तक जाम कर दिया। वहीं गुरुवार को दिन के 2:30 से 3:30 बजे तक 500 मीटर तक वाहनों की कतार लग गई। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीण हाई मास्ट लाइट का टावर गिरने से उससे दबे घायलों का बेहतर इलाज नहीं कराने का आरोप लगा रहे थे। इससे पहले घायल ऑटो चालक विक्रम कुमार साव के परिजन ढाई बजे टोल प्लाजा पहुंचे और रांची-गुमला मार्ग जाम कर दिया। नगड़ी पुलिस ने जाम पर बैठे घायल के परिजनों को समझाने प्रयास किया, परंतु नाराज लोगों ने पुलिस की एक नहीं सुनी। आंदोलनकारी पांच लाख घोषणा करनेवाले अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद इटकी बीडीओ प्रवीण कुमार, इटकी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार अस्पताल जाकर उचित इलाज और मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटाया। बीडीओ ने बताया कि पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की पहल पर एनएचएआई विभाग द्वारा अस्पताल में इलाजरत पांच घायलों को 50 -50 हजार रुपये मुआवजा राशि दी। बाकी साढ़े चार लाख रुपये मुआवजा विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन घायलों के खाते में भेज दी जाएगी। वहीं मृतकों के आश्रितों को प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15-15 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों की टीम विभागीय प्रक्रिया जल्द पूरी करने में जुट गए। ज्ञात हो कि मंगलवार को टोल प्लाजा के पास लगी हाईमास्ट लाइट का टावर आठ यात्रियों से भरे ऑटो पर गिर गया था। जिससे दबकर बान्दी उराइन और उसकी बेटी दशमी उराइन की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि ऑटो चालक सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।