Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsProtest Against Human Trafficking and Forced Conversion in Chhattisgarh Silent March Organized

दो नन की गिरफ्तारी के विरोध के ऑल चर्चेस कमेटी ने निकाला मौन जुलूस

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मानव तस्करी और जबरन धर्मांतरण के आरोप में दो ननों की गिरफ्तारी के खिलाफ खूंटी में ऑल चर्चेस कमेटी ने मौन जुलूस निकाला। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और दुर्ग की घटना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 17 Aug 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
दो नन की गिरफ्तारी के विरोध के ऑल चर्चेस कमेटी ने निकाला मौन जुलूस

खूंटी, संवाददाता। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मानव तस्करी एवं जबरन धर्मांतरण के आरोप में दो ननों की गिरफ्तारी एवं तीन आदिवासी लड़कियों को प्रताड़ित किये जाने के विरोध में रविवार को खूंटी में ऑल चर्चेस कमेटी के द्वारा मौन जुलूस निकाला गया। मौन जुलूस शहर के कचहरी मैदान से प्रारंभ हुई एवं बाजारटांड़, भगत सिंह चौक, डाक बंगला रोड, नेताजी चौक होते हुए लोयोला हॉस्टल मैदान में आकर समाप्त हुई। मौन जुलूस में खूंटी, मुरहू, सायको, मारंगहादा, अड़की, कर्रा, रनिया, मेरोमगुटू, तोरपा, रांची, जमशेदपुर, तमाड़ सहित अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मौन जुलूस में शामिल लोगों ने हाथों में बैनर और तख्ती लेकर दुर्ग की घटना का विरोध किया।

मौन जुलूस के लोयोला हॉस्टल मैदान पहुंचने के बाद जुलूस सभा मे परिणत हुई जहां दुर्ग की घटना की भर्त्सना की गई। इसके पूर्व मौन जुलूस में शामिल होने वाले बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोग कचहरी मैदान में जुटे। जहां जीईएल चर्च के पादरी ओबेद सोरेन के द्वारा प्रार्थना कर की गयी। इस अवसर पर विशप जोसेफ संगा ने कहा कि परमेश्वर ने हमें सेवा के लिए चुना है। इसलिए हम सभी को आपसी भाईचारा बनाकर चलना है। जिससे हमारे जीवन में कामों के द्वारा शांति बना रहे। उन्होंने कहा जुलूस का उद्देश्य शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बातों को रखना है। जिससे ऐसी घटना आगे भी नहीं हो। सभा को बिरसा मुंडा, फ्रांसिस जेवियर बोदरा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन विलसन बोदरा ने किया। मौन जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन में आरसी चर्च के विशप विनय कंडुलना, ऑल चर्चेस कमेटी के अध्यक्ष जेवियर बोदरा, सचिव अमर पूर्ति, बसंत आइंद, फादर हीरालाल, पादरी पतरस हुन्नी पूर्ति, पादरी जेम्स कंडुलना, पादरी मार्षलन तिड़ू, जोहन हेरेंज, मार्षला बारला, मार्टिन नाग, प्रसन्न कुमार देमता, प्रभुसहाय तोपनो सहित विभिन्न महिला समिति, युवा समिति और अन्य शामिल थे।