ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीशिक्षक पुरस्कार के लिए जिले के तीन शिक्षकों के नाम का प्रस्ताव

शिक्षक पुरस्कार के लिए जिले के तीन शिक्षकों के नाम का प्रस्ताव

फोटो - नसीम अहम, अवनींद्र कुमार सिंह व कविता महतो रांची। संवाददाता प्रतिवर्ष पांच...

शिक्षक पुरस्कार के लिए जिले के तीन शिक्षकों के नाम का प्रस्ताव
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 26 Jul 2021 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। संवाददाता

प्रतिवर्ष पांच सितंबर को दिए जाने वाले राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए इसबार रांची जिले के तीन शिक्षकों के नाम का प्रस्ताव राज्य शिक्षा विभाग को भेजा गया है। क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद विजय विलुंग ने जिले के तीन शिक्षकों के नाम का प्रस्ताव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को भेजा है। इनमें मध्य विद्यालय बरियातू के नसीम अहमद, एसएस उच्च विद्यालय चिलदाग के प्राचार्य अवनींद्र कुमार सिंह और जिला प्लस टू उच्च विद्यालय की शिक्षिका कविता महतो के नाम शामिल हैं। अन्य जिलों से नाम आने के बाद सभी शिक्षकों की स्क्रीनिंग की जाएगी। कमेटी शिक्षकों के नाम फाइनल करने के बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजेगी। इसके बाद अंतिम सूची जारी होगी, जिन्हें पांच सितंबर को राष्ट्रपति के हाथों श्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें