सीटी स्कैन व एमआरआई मशीन जेम से खरीदने की प्रक्रिया शुरू
रिम्स में सीटी स्कैन व एमआरआई मशीन खरीदने को लेकर निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने एक महत्वपूर्ण बैठक...

रांची। रिम्स में सीटी स्कैन व एमआरआई मशीन खरीदने को लेकर निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में फिलिप्स, जीई व सीमेन्स के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था, लेकिन सीमेन्स के प्रतिनिध उपस्थित नहीं हुए। बैठक में सीटी स्कैन व एमआरआई मशीन जेम पोर्टल से खरीदने को लेकर पोर्टल के पदाधिकारी से फोन पर बात की गई। कंपनी के प्रतिनिधियों की भी जेम के पदाधिकारी से बात कराकर उनकी शंका दूर करायी गई।
बैठक में फिलिप्स व जीई के प्रतिनिधियों से निविदा में शामिल होने को लेकर भी चर्चा की गई, जिसके बाद प्रतिनिधियों ने निविदा में शमिल होने पर अपनी सहमति जताई। बैठक में आंतरिक वित्तीय सलाहकार के अलावा रेडियोलॉजी एचओडी डॉ सुरेश टोप्पो भी उपस्थित थे।
