ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीनहीं बंद होने देंगे प्राइवेट स्कूल : संघ

नहीं बंद होने देंगे प्राइवेट स्कूल : संघ

झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ की बैठक रविवार को राम प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें हजारीबाग डीएसई की ओर से जारी फरमान का विरोध किया गया। कहा गया कि किसी भी कीमत पर प्राइवेट स्कूलों को...

नहीं बंद होने देंगे प्राइवेट स्कूल : संघ
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 26 Nov 2017 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ की बैठक रविवार को राम प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें हजारीबाग डीएसई की ओर से जारी फरमान का विरोध किया गया। कहा गया कि किसी भी कीमत पर प्राइवेट स्कूलों को बंद नहीं होने देंगे। स्कूलों को बंद करने से पहले सरकार वहां पढ़ा रहे शिक्षकों का सरकारी स्कूलों में समायोजन करे। जिस तरह से बच्चों के समायोजन का निर्णय लिया है। ठीक उसी तरह शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी समायोजन करे। तिवारी ने कहा कि सरकार बिना कोई ठोस निर्णय के स्कूलों को बंद कराने का प्रयास करती है तो ईंट से ईंट बजा देंगे। सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे। तिवारी ने बताया कि हजारीबाग डीएसई ने फरमान जारी कर सभी बीईओ से कहा है कि जिले के गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को बंद करायें और वहां पढ़ाई कर रहे बच्चों को नजदीक के सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलायें। सरकार के इस फरमान से निजी स्कूल संचालकों में रोष है। उनका कहना है कि स्कूल में पढ़ानेवाले शिक्षक-शिक्षिकाओं का एनआईओएस के तहत डीएलएड में नामांकन कराया गया है। तिवारी ने कहा कि संघ की अगली बैठक में आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें