Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPower Outage in Sundil Village Transformer Failure Affects 200 Homes

सुंडील और रोहरदाग गांव में एक सप्ताह से बिजली गुल, 200 घरों में अंधेरा

सिल्ली के सुंडील गांव में पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति ठप है। 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण 200 घरों में अंधेरा है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 22 Sep 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
सुंडील और रोहरदाग गांव में एक सप्ताह से बिजली गुल, 200 घरों में अंधेरा

सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के सुंडील गांव में पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। गांव में स्थापित 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने से सुंडील और रोहरदाग गांव के करीब 200 घर अंधेरे में हैं। गर्मी और उमस के बीच बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। साथ ही बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है और लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। गांव के निवासी विकास, परितोष, रमन, रोशन, महेश, काजल, अरविंद, करन, अर्जुन, गोविंदा, आकाश, कुमुद, बिनोद सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी थी, लेकिन एक सप्ताह बाद भी ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत या बदलने की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से वे अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं गया तो वे आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।