ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीहोली में हुड़दंगियों पर नजर रखेगी पुलिस : डीएसपी

होली में हुड़दंगियों पर नजर रखेगी पुलिस : डीएसपी

होली में रातू पुलिस की नजर शराबियों और हुड़दंगियों पर विशेष रूप से रहेगी। यह बात प्रशिक्षु डीएसपी अंकिता राय ने कहीं। वे रविवार को थाना परिसर में...

होली में हुड़दंगियों पर नजर रखेगी पुलिस : डीएसपी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 14 Mar 2022 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें

रातू प्रतिनिधि

होली में रातू पुलिस की नजर शराबियों और हुड़दंगियों पर विशेष रूप से रहेगी। यह बात प्रशिक्षु डीएसपी अंकिता राय ने कहीं। वे रविवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रही थी। होली और शब-ए-बारात को लेकर बुलाई गई बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी की मांग थी कि होली में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध हो और पेट्रोलिंग की व्यवस्था अधिक हो। बैठक में बीडीओ और सीओ की अनुपस्थिति को लेकर भी चर्चा की गई। सदस्यों ने दोनों की अनुपस्थिति पर आक्रोश व्यक्त किया। वहीं अन्य विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद नहीं थे। कार्यक्रम को पुलिस निरीक्षक आभाष कुमार ने भी संबोधित किया। बैठक में अरविंद पांडेय, कृष्णा उरांव, शमीम मंसूरी, बिगल पाहन, रमेश महतो, दामोदर मिश्र, इमरान खान, असलम अंसारी, ज्योति देवी, रीता भगत, सुषमा तिर्की, मुकेश भगत, अरविंद तिर्की आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें