
स्कूटी से घूम कर बंद घरों की रेकी कर करते थे चोरी, चार गिरफ्तार
संक्षेप: रांची में रातू थाने की पुलिस ने कटहल मोड़ सिमलिया में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो बंद घरों की रेकी करके चोरी करते थे। आरोपियों के पास से चोरी के...
रांची, प्रमुख संवाददाता। रातू थाने की पुलिस ने कटहल मोड़ सिमलिया में एक घर में हुई चोरी का खुलासा कर लिया है। पुलिस की टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कुम्हारटोली चूना भट्ठा के पवन कुमार, कौशल सिंह, राजा साव और सुनील कुमार राय उर्फ अन्नू यादव शामिल हैं। आरोपियों के पास से पुलिस की टीम ने चोरी के जेवर, स्कूटी समेत अन्य चीजें बरामद की हैं। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि इस गिरोह के सदस्य घूम-घूम कर बंद घरों की रेकी करते हैं। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते हैं।

इसका खुलासा बुधवार को ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने किया। ग्रामीण एसपी ने बताया कि 11 जुलाई को कटहल मोड़ सिमलिया में आशुतोष उरांव नामक व्यक्ति के घर में चोरी हुई थी। इस मामले में रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थाना प्रभारी राम नारायण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इसी बीच सूचना मिली कि कुछ युवक चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए कमड़े आश्रम के पास मंगलवार को जुटे हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सभी को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से सलाई रेंच, पेचकस एवं स्कूटी बरामद की गई। चोरी की कई घटना को दे चुके हैं अंजाम ग्रामीण एसपी ने बताया कि चोरों ने अन्य थाना क्षेत्रों में भी एक दर्जन चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। गिरोह के सदस्य सुबह में घर से स्कूटी से निकलते हैं। ग्रामीण इलाकों में वैसे घरों को तलाशते हैं, जो बंद रहते हैं। उन घरों को निशाना बनाकर रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते हैं। गिरोह के अधिकतर सदस्य बिहार के गया इलाके हैं और रांची में रहकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते हैं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




