ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीआइसोलेशन वार्ड में भर्ती होकर मोबाइल से इलाके को संभाल रहे थानेदार

आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होकर मोबाइल से इलाके को संभाल रहे थानेदार

शहर के हिंदपीढ़ी, लालपुर, सदर और गोंदा के थानेदार कोरोना से संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। सभी थानेदार वार्ड से ही अपने मोबाइल के सहारे अपने अपने क्षेत्र को संभाल रहे हैं। सभी...

आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होकर मोबाइल से इलाके को संभाल रहे थानेदार
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 18 Jul 2020 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के हिंदपीढ़ी, लालपुर, सदर और गोंदा के थानेदार कोरोना से संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। सभी थानेदार वार्ड से ही अपने मोबाइल के सहारे अपने-अपने क्षेत्र को संभाल रहे हैं। सभी इलाके में विधि व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल करने में लगे हुए हैं। हालांकि इन सभी थानों को सील कर दिया गया है। लेकिन कोई भी पीड़ित थाना गेट के बाहर पहुंचता है तो इसकी जानकारी थानेदार को दी जाती है। थानेदार वहीं से पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हैं और कार्यवाही करवाते हैं। एसएसपी सुरेंद्र झा का कहना है कि जो भी थानेदार कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, उनकी देखभाल बेहतर ढंग से कराई जा रही है। कोरोना योद्धा बनकर सभी थानेदार अपना अपना काम कर रहे हैं। थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों का नहीं लिया जा रहा है सैंपलशहर के चार थानेदार के कोरोना से संक्रमित होने के बाद चारों थानों में तैनात पुलिसकर्मियों का सैंपल नहीं लिया जा रहा है। थानों में पुलिसकर्मियों ने सैंपल देने का प्रयास किया, लेकिन उनका सैंपल लेने कोई नहीं आ रहा है। कुछ पुलिसकर्मियों ने सदर अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई रिस्पांस नहीं मिला। थाना में पदस्थापित पुलिस कर्मियों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से थानों को बेहतर ढंग से सेनेटाइज नहीं किया जा रहा है। कोरोना को लेकर पुलिस कर्मियों के बीच दहशत का माहौल है। डीएसपी को मिली क्षेत्र में घूमने की जिम्मेवारीएसएसपी सुरेंद्र झा ने जिला के सभी डीएसपी को क्षेत्र में घूम-घूम कर क्राइम कंट्रोल करने की जिम्मेवारी दी है। एसएसपी का कहना है कि वह खुद सड़कों पर घूम कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें