ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांची कार का पीछा कर पुलिस ने 12 कार्टून शराब जब्त की

कार का पीछा कर पुलिस ने 12 कार्टून शराब जब्त की

रातू पुलिस ने मंगलवार को गश्ती के दौरान एक कार का पीछा कर दलादिली चौक के पास से 12 कार्टून विदेशी शराब जब्त की। बताया जाता है कि सोमवार की रात पुलिस...

 कार का पीछा कर पुलिस ने 12 कार्टून शराब जब्त की
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 18 May 2022 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

रातू, प्रतिनिधि।

रातू पुलिस ने मंगलवार को गश्ती के दौरान एक कार का पीछा कर दलादिली चौक के पास से 12 कार्टून विदेशी शराब जब्त की। बताया जाता है कि सोमवार की रात पुलिस हाजी चौक के पास गश्त कर रही थी, उसी दौरान एक कार आ रही थी। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, परंतु चालक कार लेकर भागने लगा। दलादिली के पास चालक कार छोड़कर भाग निकला। कार की जांच करने पर 12 कार्टून विदेशी शराब जब्त की गई। पुलिस शराब और कार जब्त कर थाना ले आई। रातू थाना में मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े