जिस्मफरोशी के संदेह में छह महिला हिरासत में
रांची में कोतवाली थाना क्षेत्र के डॉ जाकिर हुसैन पार्क के पास पुलिस ने छापामारी कर छह महिलाओं को हिरासत में लिया। सभी महिलाओं पर देह व्यापार में लिप्त होने का संदेह है। डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व...

रांची, वरीय संवाददाता। कोतवाली थाना क्षेत्र के डॉ जाकिर हुसैन पार्क के पास पुलिस ने छापामारी कर छह महिलाओं को शनिवार को शाम में हिरासत में लिया। हिरासत में ली गई महिलाओं में युवतियां भी शामिल हैं। सभी के कथित तौर पर जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त होने का संदेह है। इसी आधार पर पुलिस ने सभी से महिला थाना में पूछताछ की। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में टीम ने जिस समय पार्क के पास सड़क के किनारे बैठी महिलाओं को पकड़ा, उस समय वहां कई मनचलों भी मौजूद थे, जो पुलिस को देखकर भाग निकलने में कामयाब हो गए। डीएसपी ने बताया कि हिरासत में ली गई महिला व युवती देह व्यापार के लिए वहां ग्राहक की तलाश में देर शाम तक मौजूद रहती हैं। सभी अपने चेहरे को पहचान छिपाने को लेकर मास्क व रूमाल से ढंके रहती हैं। सौदा तय होने के बाद महिला ग्राहक को निर्दिष्ट लॉज या होटल में लेकर जाती हैं। इसी बिंदु को आधार मानकर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया गया कि महिलाओं की मौजूदगी एवं सौदा तय करने को लेकर उनकी ग्राहकों के साथ कई बार हो-हल्ला व मारपीट की भी स्थिति बनती रहती है। जिस कारण वहां से होकर गुजरने वाले विशेषकर महिलाएं स्वयं को असहज महसूस करती हैं। छापामारी टीम में कोतवाली थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर आदिकांत महतो, महिला थाना प्रभारी रेणुका टुडू समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।