Police Investigates Six Women Suspected in Prostitution Ring in Ranchi हिरासत में ली गई महिलाओं से पुलिस की चल रही है पूछताछ, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolice Investigates Six Women Suspected in Prostitution Ring in Ranchi

हिरासत में ली गई महिलाओं से पुलिस की चल रही है पूछताछ

रांची में कोतवाली थाना क्षेत्र के डॉ जाकिर हुसैन पार्क के पास छह महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। इन महिलाओं पर देह व्यापार में शामिल होने का संदेह है। पुलिस उनकी पहचान और ठिकाने की जांच कर रही है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 30 Dec 2024 02:09 AM
share Share
Follow Us on
हिरासत में ली गई महिलाओं से पुलिस की चल रही है पूछताछ

रांची, वरीय संवाददाता। कोतवाली थाना क्षेत्र के डॉ जाकिर हुसैन पार्क के पास हिरासत में ली गई छह महिलाओं से पूछताछ चल रही है। महिला थाना में हिरासत में रखी गई महिलाओं पर जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल होने का संदेह है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि रविवार को उनसे मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। महिलाओं के वास्तविक नाम और ठिकाने का पता लगाने के अलावा पुलिस टीम उनके बताए स्थल का सत्यापन भी कर रही है, जहां वह ग्राहकों के साथ आना-जाना करती थीं। इसके अलावा अन्य पहलूओं को लेकर भी छानबीन की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि हिरासत में ली गई महिलाएं संगठित सेक्स रैकेट गिरोह से तो संबद्ध नहीं है। देह व्यापार के धंधे में लिप्त हरने के ठोस सबूत मिलने के बाद उनके विरूद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

दुकान से जेवर से भरा थैला ले भागने के मामले में पुलिस के हाथ खाली

पंडरा ओपी क्षेत्र के हेहल मंदिर चौक के पास श्वेता ज्वेलरी से 14 लाख रुपए के जेवर से भरा थैला ले भागने के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। पंडरा ओपी पुलिस को छह दिन बाद भी घटना को अंजाम देकर मोटरसाइकिल से भाग निकले अपराधियों का सुराग नहीं मिला है। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों का भागने की दिशा में पीछा किया था, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका था। बाइक से आए दो अपराधियों ने पिछले 24 दिसम्बर को ज्वेलरी की दुकान में थैला में रखे 15 किग्रा चांदी व दस ग्राम सोना के जेवर उड़ा लिया था। उस समय दुकान संचालक सुरेश सोनी पानी लाने के लिए समीप के चापानल पर गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि घर से लाकर दुकान में रखा जेवर से भरा थैला गायब है। मामले में सुरेश सोनी की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

शहर में बार, रेस्तरां से लेकर सड़क पर पुलिस जांच हुई तेज़

राजधानी में नव वर्ष को लेकर पुलिस की ओर से कई मसलों को लेकर जांच अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस टीम शहर के व्यस्त मार्ग रातू रोड, मेन रोड, हरमू रोड, कांके रोड, पुरूलिया रोड, बूटी रोड, हिनू, डोरंडा व धुर्वा इलाकों में रविवार को रात में एंटी क्राइम जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कोतवाली व सिल्ली डीएसपी सहित लोअर बाजार थाना और कोतवाली थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। नव वर्ष को ध्यान में रखते हुए मेन रोड में पैदल गश्ती किया गया। साथ ही बियर बार तथा रेस्तरां में भी जांच अभियान चलाया गया। वहीं प्रमुख मार्ग पर देर रात तक एंटी अल्कोहल चेकिंग अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है। पुलिस का यह प्रयास है कि अवांछित तत्वों की वजह से नववर्ष के मौके पर विधि-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।