खूंटी में पोस्ता की खेती करने के आरोपी में ग्राम प्रधान समेत पांच गिरफ्तार
खूंटी पुलिस ने पोस्ता की खेती करने के आरोप में ग्राम प्रधान सिमोन नाग सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। 11 दिसंबर से अब तक 1080 एकड़ फसल नष्ट की जा चुकी है। एसपी अमन कुमार ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि...
खूंटी, संवाददाता। खूंटी पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से पोस्ता की खेती करने के आरोप में सोयको थाना क्षेत्र के रोगो मुंडाटोली गांव के ग्राम प्रधान सिमोन नाग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सिमोन को सोयको पुलिस ने शनिवार को पोस्ता के खेत से गिरफ्तार किया। वहीं अड़की थाना क्षेत्र के मोसंगा गांव से शनिवार को खीरखोदर मुंडा और तिलईपीड़ी निवासी बुधू मुंडा को धर दबोचा। इसके अतिरिक्त पोस्ता की खेती करने के पुराने मामले में मुरहू थाना क्षेत्र से बरकेला निवासी ओदर ओड़ेया और दोचा ओड़ेया को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। यह जानकारी एसपी अमन कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि खूंटी पुलिस पोस्ता की खेती को लेकर काफी गंभीर है। ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई अन्य जनप्रतिधियों के लिए खतरे की घंटी है। यदि कोई भी जन प्रतिनिधि इसमें शामिल हो तो सचेत हो जाए और खुद से पोस्ता की फसल को नष्ट कर दे, खूंटी पुलिस भी इसमें सहयोग करेगी अन्यथा पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के माध्यम से कड़ी सजा दिलाएगी। वहीं पोस्ता की खेती के लिए जमीन देनेवालों के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा।
11 दिसंबर से अब तक 1080 एकड़ में लगी फसल नष्ट
एसपी अमन कुमार ने बताया कि खूंटी पुलिस जिले में 11 दिसंबर से अब तक 1080.41 एकड़ पोस्ता की फसल नष्ट कर चुकी है। खूंटी थाना क्षेत्र से 141.45 एकड़, मुरहू थाना क्षेत्र से 234.80 एकड़, अड़की थाना क्षेत्र से 294.69, सोयको थाना क्षेत्र से 227, मारंगहादा के 171.5 एकड़ और कर्रा थाना क्षेत्र से 10.97 एकड़ पोस्ता की फसल नष्ट की है। जबकि पोस्ता की खेती करने के 15 मामले दर्ज किए गए हैं। प्रेसवार्ता में एसडीपीओ वरुण रजक, अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।