ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीनक्सल प्रभावित जिलों के विकास की समीक्षा भी करेंगे प्रधानमंत्री

नक्सल प्रभावित जिलों के विकास की समीक्षा भी करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को नक्सल प्रभावित जिलों में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। राज्य के 16 नक्सल प्रभावित जिलों को एसपिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के तौर पर चिन्हित किया गया है। इन...

नक्सल प्रभावित जिलों के विकास की समीक्षा भी करेंगे प्रधानमंत्री
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 20 May 2018 09:28 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को नक्सल प्रभावित जिलों में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। राज्य के 16 नक्सल प्रभावित जिलों को एसपिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के तौर पर चिन्हित किया गया है। इन जिलों में केंद्र सरकार नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ विकास योजनाएं भी चला रही है। नक्सल प्रभावित जिलों के डीसी व एसपी को विकास योजनाओं के लिए अलग से राशि दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे के क्रम में रांची एयरपोर्ट पर इन जिलों के डीसी व एसपी से विकास योजना संबंधी जानकारी लेंगे। पुलिस मुख्यालय भी तैयारियों में जुटाप्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय भी सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियों में लगा है। रांची एयरपोर्ट के साथ-साथ धनबाद में एयरपोर्ट स्थित कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। आपातकालिन परिस्थितियों से निपटने के लिए एयरपोर्ट पर कारकेट की व्यवस्था भी होगी। पुलिस मुख्यालय के स्तर पर एक टीम धनबाद जाकर कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगी। धनबाद एसएसपी मनोज रतन चोथे को भी कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर मुख्यालय के स्तर पर विशेष निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें