ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीआदिवासियों की संरक्षित जमीन की हो रही लूट : बंधु तिर्की

आदिवासियों की संरक्षित जमीन की हो रही लूट : बंधु तिर्की

विधायक बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर आदिवासियों की संरक्षित जमीन की लूट का आरोप लगाया...

आदिवासियों की संरक्षित जमीन की हो रही लूट : बंधु तिर्की
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 06 Aug 2020 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

विधायक बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर आदिवासियों की संरक्षित जमीन की लूट का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जमीन के संबंध में सरकार की क्या नीति है स्पष्ट करना चाहिए। रैयत की जमीन कैसे बचें इस पर ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है। लगान निर्धारण में हो रही धांधली पर भी अंकुश लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भू सुधार अधिनियम 1951 में भूतपूर्व जमींदार के नाम पर लगान का निर्धारण नहीं हुआ है। ऐसी भूमि की लगान निर्धारण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाए। अगर भू सुधार उप समाहर्ता के स्तर पर लगाम निर्धारण का आवेदन प्राप्त होता है तो ऐसे सभी आवेदन पर उपायुक्त से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। साथ ही, अगर कई तरह के खतियान है तो अंचल से रशीद नहीं कर सकती। उपायुक्त को भी रशीद काटने का अधिकार नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें