ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीमारवाड़ी कॉलेज में एग्रीक्लिनिक व एग्रीबिजनेस सेंटर योजना के लिए प्लेसमेंट ड्राइव 13 को

मारवाड़ी कॉलेज में एग्रीक्लिनिक व एग्रीबिजनेस सेंटर योजना के लिए प्लेसमेंट ड्राइव 13 को

भारत सरकार के कृषि मंत्रालय की ओर से कृषि स्नातकों के अलावा संबद्ध स्नातकों और स्नातकोत्तरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एग्रीक्लिनिक एंड एग्रीबिजनेस सेंटर (एसी एंड एबीसी) योजना चलाई जा रही है। इच्छुक...

मारवाड़ी कॉलेज में एग्रीक्लिनिक व एग्रीबिजनेस सेंटर योजना के लिए प्लेसमेंट ड्राइव 13 को
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 10 Jul 2019 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत सरकार के कृषि मंत्रालय की ओर से कृषि स्नातकों के अलावा संबद्ध स्नातकों और स्नातकोत्तरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एग्रीक्लिनिक एंड एग्रीबिजनेस सेंटर (एसी एंड एबीसी) योजना चलाई जा रही है। इच्छुक उम्मीदवारों को 10-12 जुलाई तक मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल में अपना सीवी जमा करना होगा। इसके लिए योग्यता- वनस्पति विज्ञान, जूलॉजी, रसायनशास्त्र, जैव प्रौद्योगिकी में स्नातक, जिनकी आयु- 18 से 60 वर्ष हो, आवेदन कर सकते हैं। पहले उत्तीर्ण बैचों से भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। साक्षात्कार 13 जुलाई को सुबह- 11:30 बजे से से कॉलेज के प्लेसमेंट सेल में होगा। आवासीय प्रशिक्षण रांची के अनगड़ा में होगा। अगर चयनित उम्मीदवारों को राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना पड़ता है, तो उन्हें किसी भी प्रवेश, भोजन, रहने और यात्रा का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा। उपलब्ध सीटों की संख्या- 30 है।प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के बाद सरकार ऐसे उम्मीदवारों को पांच लाख से 20 लाख रुपये तक के बीज का समर्थन करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें