मादक पदार्थ, सड़क सुरक्षा, डायन भूत प्रतिषेध अधिनियम से लोगों को किया गया जागरूक
जिला के जरियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकसपुर में ग्रामीणों के समक्ष मादक पदार्थ, सड़क सुरक्षा, डायन भूत प्रतिषेध अधिनियम से संबंधित लोगों को...
कर्रा, प्रतिनिधि। जिला के जरियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकसपुर में ग्रामीणों के समक्ष मादक पदार्थ, सड़क सुरक्षा, डायन भूत प्रतिषेध अधिनियम से संबंधित लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर ग्रामीण को क्षेत्रों में डायन प्रथा आज भी बरकरार होने की बात बताई गई। बताया गया कि शिक्षा की कमी और अंधविश्वास के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में तबीयत खराब होने या फिर घर में कोई परेशानी होने पर लोग गांव की गरीब और मानसिक तौर पर विक्षिप्त महिलाओं को डायन बता कर समस्या का दोष उस पर मढ़ दिया जाता है। साथ ही सरेआम पिटाई की जाती है। कई बार डायन का आरोप लगाकर हत्या तक कर दी जाती है। इस संबंध में लोगों के वहम को दूर करने के लिए सरकार की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है।
इसी क्रम में बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों का उपयोग कर अपनी और दूसरों की जान बचाने में मदद करने की अपील की गई। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है, के बारे में जानकारी दी। लोगों से अपील किया गया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु परिवार एवं लोगो को प्रेरित करें।
पुलिस ने क्षेत्र में कहीं भी कोई व्यक्ति अवैध नशा का व्यापार या अवैध नशा का सेवन करते हैं तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना पर देने की अपील की। जिससे समाज को नशामुक्त बनाया जा सके। नशे से मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी बताया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।