चुटिया में होटलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने पर लोगों ने किया हंगामा
चुटिया इलाके में होटलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की बात को लेकर किशन सिंह कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना था कि मोहल्ले में कई बुजुर्ग लोग रहते हैं और इसके अलावा...

चुटिया इलाके में होटलों को कोरंटाइन सेंटर बनाने की बात को लेकर किशन सिंह कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना था कि मोहल्ले में कई बुजुर्ग लोग रहते हैं और दिव्यांग भी हैं। इसके बाद भी होटलों को कोरंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है, जिससे वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लोग सड़क पर उतर आए। घटना की सूचना पाकर चुटिया पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने लोगों से कहा कि इस संबंध में डीसी या एसडीओ से जाकर मिल सकते हैं। डीसी और एसडीओ के आदेश पर कोरंटाइन सेंटर बनाया जाता है। दूसरे होटलों को सेंटर बनाने का दिया सुझावकिशन सिंह कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने पुलिस से कहा कि चुटिया इलाके में कई ऐसे होटल हैं, जिनको कोरंटाइन सेंटर बनाया जा सकता। उन होटलों के सेंटर बनने पर किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होगी। लोगों ने पुलिस से आग्रह किया कि विशेष अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने के लिए बोलें और दुकानदारों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं।
