रांची। संवाददाता
झारखंड राज्य पेंशनर समाज की जिला इकाई की ओर से गुरुवार को जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में पेंशन दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष त्रिमोहन सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि कर्मियों के पेंशन पुनरीक्षण के आवेदनों को महालेखाकार कार्यालय भेजा गया है, जिनमें 30 का पुनरीक्षण आदेश निर्गत हो चुका है। शेष के लिए प्रयास जारी है। उन्होंने सभी पेंशनरों का स्वागत करते हुए पेंशनर दिवस के उद्देश्य के बारे में भी जानकारी दी।
जिला सचिव चंद्रकांत सिंह ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में कर्मियों के पेंशन के लिए दायर याचिका पर 17 दिसंबर 1982 को निर्णय दिया गया सबसे कर्मियों को प्रतिमाह राशि पेंशनर में मिलने लगी है। इसी कारण 17 दिसंबर को पेंशन दिवस मनाया जाता है, जो एक पखवाड़े तक चलता है। कार्यकारी सचिव महेश कुमार सिंह ने भी पेंशनरों को संबोधित किया। मौके पर गोपाल तिवारी, मधुसूदन चौधरी, गुरुदेव सिन्हा, हरिदास विजय कुमार प्रसाद आदि ने भी अपने विचार रखे।