पीपीओ जारी न होने पर पेंशनर्स एसोसिएशन ने जताई नाराजगी
रांची जीपीओ में पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की केडी राय व्यथित की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक...

रांची, संवाददाता। रांची जीपीओ में पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की केडी राय व्यथित की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई। मौके पर राज्य सचिव ने कहा कि पीपीओ के जारी होने में देरी से पेंशनर व उनके आश्रित परेशानियों से जूझ रहे हैं। पोस्टमैन के 1996 से बढ़े वेतन का निर्धारण न होना भी चिंताजनक है। इस पर एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
पेंशनर्स ने कहा कि अधिकारियों को लगातार ज्ञापन सौंपा जा रहा है, लेकिन 4 साल से मामला डाक लेखा निदेशक कार्यालय में लंबित है। इस बीच कई पोस्टमैन की मौत हो चुकी है। बैठक में एमजेड खान, अमिय कुमार पाल, त्रिवेणी ठाकुर, गौतम विश्वास, अरबी बैठा, रमेश दुबे, नौशाद, डीजे मिंज, अनिल कच्छप, बी बारा, आर के शर्मा, गोपाल साहू, सुख देव राम, राजेन्द्र महतो, मनराखन महतो, परमेश्वर साहू, बिगू कुम्हार, बीएन मिश्र आदि मौजूद थे।