रामनवमी को लेकर खूंटी में हुई शांति समिति की बैठक
रामनवमी के त्यौहार को लेकर शनिवार को खूंटी थाना परिसर में एसडीएम अनिकेत सचान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीपीओ अमित कुमार,...

खूंटी, संवाददाता। रामनवमी के त्यौहार को लेकर शनिवार को खूंटी थाना परिसर में एसडीएम अनिकेत सचान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीपीओ अमित कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश, वीडियो, सीओ, केंद्रीय रामनवमी महासमिति के पदधारी, अंजुमन इस्लामिया के सदस्य समेत शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में मंगलवारी जुलूस और नवमी को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा को लेकर चर्चा की गई। शोभायात्रा का रूट निर्धारण किया गया। समिति के सभी सदस्यों ने सौहार्दपर्ण वातावरण में रामनवमी का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि त्योहार की खुशियां मनाएं, लेकिन ध्यान रहे कि नियमों का भी अनुपालन किया जाना चाहिए, जिससे विधि-व्यवस्था अक्षुण रहे।