ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीई-समीक्षा पोर्टल पर रिपोर्ट भेजने में कोताही नहीं करेः निधि खरे

ई-समीक्षा पोर्टल पर रिपोर्ट भेजने में कोताही नहीं करेः निधि खरे

कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा है कि केंद्र सरकार को अद्यतन रिपोर्ट भेजने में कोताही नहीं करें। ई-पोर्टल पर अपडेट लगातार भेजें। ऐसा नहीं करने वाले नोडल पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की...

ई-समीक्षा पोर्टल पर रिपोर्ट भेजने में कोताही नहीं करेः निधि खरे
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 22 Nov 2017 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा है कि केंद्र सरकार को अद्यतन रिपोर्ट भेजने में कोताही नहीं करें। ई-पोर्टल पर अपडेट लगातार भेजें। ऐसा नहीं करने वाले नोडल पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रधान सचिव बुधवार को केंद्र सरकार के ई-समीक्षा पोर्टर पर अपलोड की प्रगति को लेकर बैठक में बोल रही थीं। निधि खरे ने कहा कि भारत सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय के द्वारा समय-समय पर ई-समीक्षा पोर्टल पर झारखण्ड राज्य से संबंधित मामलों की प्रगति को ऑनलाईन अपलोड किया जाता है। जिसके लिए संबंधित विभाग को योजनाओं की प्रगति से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन भेजना होता है। यह समीक्षा बैठक केंद्र सरकार द्वारा अग्रसारित मामलों में तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर 30 दिनों के अन्दर प्रतिवेदन भेजने के प्रति विभागों को संवेदनशील बनाने का प्रयास है। बैठक में 46 योजनाओं चिन्ह्ति किए गए, जिनमें विगत एक वर्ष से कोई प्रतिवेदन नहीं भेजा गया है। उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि प्रत्येक मामले में प्रति माह अद्यतन स्थिति के संबंध में कार्मिक विभाग के माध्यम से मंत्रिमंडल सचिवालय, भारत सरकार को प्रतिवेदित करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें