ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीडॉक्टरों के प्रयास से लगातार संक्रमण मुक्त हो रहे हैं मरीज

डॉक्टरों के प्रयास से लगातार संक्रमण मुक्त हो रहे हैं मरीज

आज डॉक्टर्स डेडॉक्टरों के प्रयास से लगातार संक्रमण मुक्त हो रहे हैं मरीज

डॉक्टरों के प्रयास से लगातार संक्रमण मुक्त हो रहे हैं मरीज
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 30 Jun 2020 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना काल में डॉक्टरों की भूमिका काफी अहम रही है। बिना किसी संकोच के मरीजों का इलाज करना और उन्हें ठीक करने की जिम्मेदारी डॉक्टरों ने बहुत अच्छे ढ़ंग से निभायी है। राज्य में अभी तक 2430 पॉजिटिव मरीज मिलें। डॉक्टरों के अथक प्रयास के कारण इनमें से 1849 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं। अभी 566 मरीजों का इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स डे पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भी डॉक्टरों का हौसला बढ़ा रहा है। आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एके सिंह बताते हैं कि डॉक्टर्स डे पर कोरोना के इलाज से जुड़े डॉक्टरों को सम्मानित करने से बड़ा आयोजन कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने इन सभी डॉक्टरों का असली कोरोना योद्धा बताते हुए कहा कि इनकी वजह से ही राज्य में कोरोना संक्रमितों को समय पर नियंत्रित किया जा सका है। मामले लगातार मिलते रहें लेकिन जिस तत्परता के साथ डॉक्टरों ने अपनी भूमिका निभायी है उससे कोरोना राज्य में अपना प्रकोप नहीं दिखा पाया। रिम्स कोविड वार्ड के मरीजों के भगवान डॉक्टर ही हैंरिम्स कोविड वार्ड में अब तक 202 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कराया जा चुका है। इनमें से 174 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. ब्रजेश मिश्रा बताते हैं कि मरीज के ठीक होने की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जो भी मरीज यहां आते हैं वे एक परिवार की तरह रहते हैं। ठीक होकर घर जाने से पहले सभी की आंखे छलक आती है। मरीज उन सभी इलाज करने वाले डॉक्टरों को भगवान का दर्जा भी दे देते हैं। उनका कहना है कि जिसने उन्हें एक नई जिंदगी दी है वो उनके लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं।स्वास्थ्य मंत्री कोरोना योद्धाओं को करेंगे सम्मानित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता डॉक्टर्स डे पर रिम्स के करीब 17 डॉक्टरों को सम्मानित करेंगे। रिम्स में आयोजित इस कार्यक्रम में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप और पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। जेडीए के डॉ. चंद्र भूषण ने बताया कि यह कार्यक्रम जूनियर डॉक्टरों ने रखा है। संकट की इस घड़ी में कोविड वार्ड में काम कर रहे डॉक्टरों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें