रांची-वास्को द गामा गोवा एक्सप्रेस के स्लीपर में सामान्य यात्रियों का कब्जा
रांची से गोवा जा रही जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सामान्य यात्रियों ने कब्जा कर लिया। यात्री अधिराज ने रेलमंत्री से शिकायत की कि स्लीपर कोच में सामान्य बोगी के यात्रियों के कारण...

रांची, वरीय संवाददाता। रांची होकर चलने वाली जसीडीह-वास्को द गामा गोवा एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में सामान्य यात्रियों ने कब्जा कर लिया, जिसकी शिकायत रांची से रवाना हुए यात्री अधिराज ने रेलमंत्री से शिकायत दर्ज कराई। अधिराज ने कहा कि 24 मार्च को मैं अपने परिवार के स्लीपर कोच एस वन में दो लोगों के साथ रवाना हुआ। लेकिन, रांची में ही स्लीपर कोच में सामान्य बोगी के यात्रियों का कब्जा हो गया। जहां न पैर रखने की जगह थी और न खड़े होने की जगह थी। जबकि, टीटीई भी आए। उन्होंने सामान्य कोच का टिकट भी उन यात्रियों से काटा। लेकिन, स्लीपर श्रेणी में अनावश्यक भीड़ को नहीं हटाया। ऐसा लग रहा था कि यह आरक्षित श्रेणी की बोगी नहीं वरन जेनरल डिब्बा का कोच हो। यात्री ने रेलमंत्री से की गई शिकायत में कड़ाई से स्लीपर कोच में टिकट जांच करने, कोच में उचित साफ-सफाई करवाने और कोच की निगरानी करने की भी मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।