Parent-Teacher Meeting Held at Bhundara School to Discuss Student Progress and Attendance अभिभावक-शिक्षक बैठक में छात्र-छात्राओं को मिला वेलकम किट, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsParent-Teacher Meeting Held at Bhundara School to Discuss Student Progress and Attendance

अभिभावक-शिक्षक बैठक में छात्र-छात्राओं को मिला वेलकम किट

उत्क्रमित उच्च विद्यालय भंडारा में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बच्चों की नियमित उपस्थिति और सीखने की प्रगति पर चर्चा की गई। नियमित आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। हंस फाउंडेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 13 Sep 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
अभिभावक-शिक्षक बैठक में छात्र-छात्राओं को मिला वेलकम किट

खूंटी, प्रतिनिधि। उत्क्रमित उच्च विद्यालय भंडारा में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापिका सोनी खलखो ने की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत कर की। इसके बाद अभिभावकों को बच्चों की नियमित उपस्थिति, सीखने की प्रगति और घर पर स्वाध्ययन की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान नियमित रूप से विद्यालय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वहीं, रेल टॉपर्स के बच्चों को हंस फाउंडेशन की ओर से मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कक्षा 6 से 10 तक के सभी छात्र-छात्राओं को वेलकम किट भी वितरित की गई।

बैठक में धर्मेंद्र नाग और पिंटू गोप ने बच्चों और अभिभावकों को बताया कि प्रतिदिन विद्यालय आने से बच्चों के मस्तिष्क का विकास होता है और पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी समान रूप से जरूरी है। इस अवसर पर हंस फाउंडेशन की अंजली कुमारी, धर्मेंद्र नाग, पिंटू गोप, प्रिंस तिवारी, सिमरन पांडेय, मांगो प्रधान, विनीता टोपनो, सिलसिला टूटी, शैलेंद्र कुमार, जानकी टूटी, भुनेश्वर बेटियां सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।