ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीपंचायत प्रतिनिधियों ने डीडीसी को सौंपा ज्ञापन

पंचायत प्रतिनिधियों ने डीडीसी को सौंपा ज्ञापन

बीडीओ की कार्यशैली से नाराज पंचायत प्रतिनिधियो ने डीडीसी को सौंपा ज्ञापन केंद्र हुरहुरी पंचायत के मौजा गुटुवा टोली खाता नंबर 33 प्लॉट 99 रकबा 3...

पंचायत प्रतिनिधियों ने डीडीसी को सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 29 Sep 2022 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

रातू, प्रतिनिधि। हुरहुरी पंचायत प्रतिनिधियों ने बुधवार को रांची डीडीसी को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए गुटुवा टोली में खुलने वाली आंगनबाड़ी केंद्र को तारूप पंचायत के उषामातु मौजा में निर्माण कराए जाने का विरोध किया। पंचायत प्रतिनधियों के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र हुरहुरी पंचायत के मौजा गुटुवा टोली खाता नंबर 33 प्लॉट 99 रकबा 3 डिसमिल में बनाया जाना था। लेकिन अब केंद्र का निर्माण उषामातु में कराया जा रहा है।

कहा कि इसके लिए न तो ग्रामसभा का आयोजन हुआ और न ही लाभुक समिति का गठन किया गया। इसके अलावा जहां आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है वह सुनसान जगह पर है। वहां एक भी घर नहीं है। हुरहुरी के मुखिया कमल खलखो, पंचायत समिति सदस्य संजु देवी और वार्ड सदस्यों ने मुखिया संघ के अध्यक्ष सुखदेव भगत के नेतृत्व में डीडीसी को ज्ञापन सौंपते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें