Outsourced Security Guards Protest in Ranchi Over Hiring Irregularities आउटसोर्स कर्मियों का रिनपास प्रबंधन पर घूस लेकर बहाली का आरोप, धक्का-मुक्की, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsOutsourced Security Guards Protest in Ranchi Over Hiring Irregularities

आउटसोर्स कर्मियों का रिनपास प्रबंधन पर घूस लेकर बहाली का आरोप, धक्का-मुक्की

रांची में रिनपास में कार्यरत आउटसोर्स सुरक्षा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर निदेशक कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन बाहरी लोगों को घूस देकर बहाल कर रहा है। कर्मियों ने 22 हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 30 Dec 2024 10:24 PM
share Share
Follow Us on
आउटसोर्स कर्मियों का रिनपास प्रबंधन पर घूस लेकर बहाली का आरोप, धक्का-मुक्की

रांची, संवाददाता। रिनपास में आउटसोर्स पर कार्यरत दर्जनों निजी सुरक्षाकर्मी सोमवार को अपनी मांगों को लेकर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजर खान के नेतृत्व में रिनपास निदेशक कार्यालय का घेराव किया। आउटसोर्सकर्मी रिनपास में हो रही बहाली में धांधली का आरोप लगा आंदोलनरत हैं। इसी दौरान सिक्योरिटी इंचार्ज डॉ भुवन ज्योति से वार्ता के दौरान आंदोलन कर रहे सुरक्षाकर्मी और डॉ भुवन ज्योति के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। आउटसोर्स कर्मियों ने प्रबंधन पर घूस लेकर बाहरी लोगों को बहाल करने का आरोप लगाया है। आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बताया कि वे सुरक्षा कर्मी के तौर पर कार्यरत हैं, लेकिन रिनपास प्रबंधक हमलोगों से सिक्योरिटी गार्ड के अलावा वार्ड अटेंडेंट का भी कार्य करा रही है। हमलोगों ने भी इसी उम्मीद से कार्य किया कि जब वार्ड अटेंडेंट की बहाली की जाएगी तो हमलोगों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। लेकिन, रिनपास निदेशक ज्योति शिमलय, डॉ भुवन ज्योति, मनोज सिंह और क्लर्क विनय सिंह के द्वारा घूस लेकर बाहर से लोगों को ला कर वार्ड अटेंडेंट की भर्ती कर रहे हैं।

22 हजार के बजाय 11 हजार मानदेय भुगतान का आरोप

सुरक्षाकर्मियों ने रिनपास प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिनपास प्रबंधक द्वारा अनुभव प्रमाणपत्र भी नहीं दिया जाता है। मानदेय 22 हजार है, लेकिन 11 हजार एक सौ रुपये भुगतान किया जाता है। दो साल का बोनस भी नहीं दिया गया है। जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक सुरेश बैठा भी आंदोलन कर रहे कर्मियों की मांग सुनने रिनपास पहुंचे।

बहाली प्रक्रिया रद्द करने की मांग

सुरक्षाकर्मी सगीर अंसारी और प्रदीप राम ने रिनपास प्रशासन पर घूसखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड अटेंडेंट की बहाली पीछे दरवाजे से घूस लेकर कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि समस्त बहाली प्रकिया की जांच की जाए। साथ ही उसको रद्द करते हुए रिनपास पर कार्यरत कर्मियों को प्राथमिकता देने की मांग की। मौके पर विधायक सुरेश बैठा ने अधिकारियों से कहा कि तत्काल बहाली पर रोक लगाई जाए। स्थानीय रिनपास पर कार्यरत कर्मियों को पहली प्राथमिकता मिलनी चाहिए। जल्द ही विभागीय मंत्री से मिल कर इनकी समस्यायों को निदान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।