ऊषा मार्टिन यूनिवर्सिटी में फ्रेशर्स के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
ऊषा मार्टिन यूनिवर्सिटी अनगड़ा में सोमवार को फ्रेशर्स के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया...
अनगड़ा। प्रतिनिधि
ऊषा मार्टिन यूनिवर्सिटी अनगड़ा में सोमवार को फ्रेशर्स के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 650 नए छात्र-छात्राएं अपने अभिभावक के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति प्रो एससी गर्ग, कुलपति प्रो रमेश पांडेय और प्रति उपकुलपति प्रो मधुलिका कौशिक ने दीप जलाकर किया। प्रो गर्ग ने छात्रों को यूनिवर्सिटी के एकेडेमिक उपलब्धियां और कार्य प्रणाली की जानकारी दी। कुलपति प्रो रमेश पांडेय ने छात्रों की सफलता के लिए परिश्रम और उचित गाइडलाइन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। प्रो. मधुलिका ने यूनिवर्सिटी के विभिन्न नीतियों के बारे में बताया। रजिस्टार अनिल मिश्र ने अनुशासन और नियमों के बारे में जानकारी दी। वहीं विभिन्न संकायों के एचओडी ने अपने संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला। मौके पर विनय कुमार, लीना श्रीवास्तव सहित सभी विभाग के फैकल्टी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।