ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीबीआईटी मेसरा में 'नैपसा' का आयोजन

बीआईटी मेसरा में 'नैपसा' का आयोजन

बीआईटी मेसरा में न्यूज एंड पब्लिकेशन सोसाइटी की ओर से 'नैपसा' पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कला- विधाओं में निपुण कलाकारों, खिलाड़ियों, गायकों, लेखकों, अभिनेताओं और वक्ताओं को...

बीआईटी मेसरा में 'नैपसा' का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 12 Apr 2018 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

बीआईटी मेसरा में न्यूज एंड पब्लिकेशन सोसाइटी की ओर से 'नैपसा' पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कला- विधाओं में निपुण कलाकारों, खिलाड़ियों, गायकों, लेखकों, अभिनेताओं और वक्ताओं को अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। मौके पर नैपसा के वार्षिक न्यूज लेटर का भी विमोचन किया गया। डीएसडब्ल्यू डॉ महेश चंद्रा व संकाय सलाहकार प्रो विजय नाथ विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया।

समारोह में बीस श्रेणियों के अंतर्गत पुरस्कार दिए गए। इनमें- एक्सीलेंस इन एकेडेमिक्स, एक्सीलेंस इन डांस(सोलो), एक्सीलेंस इन राइटिंग, एक्सीलेंस इन एक्टिंग(फीमेल), एक्सीलेंस इन फोटोग्राफी, पर्सन ऑफ द ईयर आदि प्रमुख थे। छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। संचालन नैपसा की संयुक्त अध्यक्ष संध्या ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें