स्वच्छ उर्जा पर आधारित कार्यशाला का हुआ आयोजन
स्वच्छ ऊर्जा समाधान पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन लीड्स नामक संस्था के द्वारा मुरहू प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। स्वच्छ उर्जा...

मुरहू, प्रतिनिधि। स्वच्छ ऊर्जा समाधान पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन लीड्स नामक संस्था के द्वारा मुरहू प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। स्वच्छ उर्जा कार्यक्रम का संचालन संस्था यूरोपियन यूनियन के सहयोग से रेस परियोजना के तहत कर रही है। विषय प्रवेश कराते हुए संस्था के डीपीएम अनन्त कुमार तांती से परियाजना से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख एलिस ओडेया व उप प्रमुख अरुण साबू ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा हमारे लिए बहुत ही आवश्यक है। प्रखंड में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देकर ही हम सभी बिजली की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। मुरहू प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे अपने पंचायत के गांवों को स्वच्छ उर्जा गांव में परिवर्तित करें। संस्था के प्रखंड समन्वयक नंदलाल मांझी द्वारा स्वच्छ ऊर्जा आधारित सरकारी योजना कुसुम योजना, उज्ज्वला योजना, पर्यावरण संरक्षण संबंधित चर्चा की गई। टेक्निकल एक्सपर्ट सौरभ लाल द्वारा सरकार के नई सोलर ऊर्जा नीति की जानकारी दी। साथ में युवाओं का टेक्निकल प्रशिक्षण, धुंआ रहित चूल्हा निर्माण, बायोगैस प्लांट की स्थापना के से जुड़ी जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में ग्लॉमिंग वार्मिंग की समस्या बढ़ती जा रही है, जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा रहा है। स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग करके ही उक्त समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
कार्यक्रम में लीड्स के डीपीएम शालिनी, मुरहू प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, ग्राम स्वच्छ ऊर्जा समिति के सदस्य, युवा उद्यमी और ग्रामीण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लीड्स की अरुणिमा, शालिनी, अर्चना, सरिता, दसाय, ग्रेस, शांता, का विशेष सहयोग रहा।