ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीकोडरमा में जबरन एश पोंड निर्माण का विरोध, राज्यपाल से मिलकर विपक्ष ने दिया ज्ञापन

कोडरमा में जबरन एश पोंड निर्माण का विरोध, राज्यपाल से मिलकर विपक्ष ने दिया ज्ञापन

कोडरमा में ऐश पोंड निर्माण का इलाके के लोगों ने विरोध किया है। उनकी बातों को झाविमो, कांग्रेस व राजद के नेताओं ने शुक्रवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू तक पहुंचाई। विपक्ष के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल...

कोडरमा में जबरन एश पोंड निर्माण का विरोध, राज्यपाल से मिलकर विपक्ष ने दिया ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 09 Jun 2017 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कोडरमा में ऐश पोंड निर्माण का इलाके के लोगों ने विरोध किया है। उनकी बातों को झाविमो, कांग्रेस व राजद के नेताओं ने शुक्रवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू तक पहुंचाई। विपक्ष के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बाबूलाल मरांडी के ने राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें मामले की विस्तार की जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने जबरन ऐशपोंड निर्माण को लेकर ग्रामीणों की ओर से लगाए जा रहे आरोप और मांग का एक ज्ञापन भी सौंपा। राज्यपाल से मुलाकात करने वालों में झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय, राजद की पूर्व विधायक अन्नपूर्णा देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे। नेताओं ने कहा है कि कोडरमा जिला के बांझेडीह थर्मल पावर प्लांट के लिए डीवीसी द्वारा करियावां गांव में ऐश पोंड का निर्माण शुरू किया गया है। इस ऐश पोंड निर्माण का ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। ग्रामीण संबंधित विभाग से लेकर सरकार तक को समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां तक कि विरोध में शांतिपूर्ण धरना देने वालों पर लाठीचार्ज किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें