ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीखादगढ़ा से केवल 16 बसें खुलीं

खादगढ़ा से केवल 16 बसें खुलीं

यात्रियों ने दो सीटों की बुकिंग कर किया सफर, स्टैंड में यात्रियों की कम रही उपलब्धता, कम भीड़ के बावजूद गाइडलाइन का पालन...

यात्रियों ने दो सीटों की बुकिंग कर किया सफर, स्टैंड में यात्रियों की कम रही उपलब्धता, कम भीड़ के बावजूद गाइडलाइन का पालन...
1/ 4यात्रियों ने दो सीटों की बुकिंग कर किया सफर, स्टैंड में यात्रियों की कम रही उपलब्धता, कम भीड़ के बावजूद गाइडलाइन का पालन...
यात्रियों ने दो सीटों की बुकिंग कर किया सफर, स्टैंड में यात्रियों की कम रही उपलब्धता, कम भीड़ के बावजूद गाइडलाइन का पालन...
2/ 4यात्रियों ने दो सीटों की बुकिंग कर किया सफर, स्टैंड में यात्रियों की कम रही उपलब्धता, कम भीड़ के बावजूद गाइडलाइन का पालन...
यात्रियों ने दो सीटों की बुकिंग कर किया सफर, स्टैंड में यात्रियों की कम रही उपलब्धता, कम भीड़ के बावजूद गाइडलाइन का पालन...
3/ 4यात्रियों ने दो सीटों की बुकिंग कर किया सफर, स्टैंड में यात्रियों की कम रही उपलब्धता, कम भीड़ के बावजूद गाइडलाइन का पालन...
यात्रियों ने दो सीटों की बुकिंग कर किया सफर, स्टैंड में यात्रियों की कम रही उपलब्धता, कम भीड़ के बावजूद गाइडलाइन का पालन...
4/ 4यात्रियों ने दो सीटों की बुकिंग कर किया सफर, स्टैंड में यात्रियों की कम रही उपलब्धता, कम भीड़ के बावजूद गाइडलाइन का पालन...
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 01 Sep 2020 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची से अंतर जिला बस का परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया। पहला दिन होने की वजह से बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ काफी कम रही। सुबह से शाम पांच बजे तक खादगढ़ा बस स्टैंड से केवल 16 बसें रवाना हुईं।

आम दिनों में यहां राज्य के अंदर विभिन्न जिलों के लिए करीब 260 बसें चलती हैं। इनमें सिमडेगा, चाईबासा, टाटा, हजारीबाग, धनबाद की बसें निकलीं। इन जिलों में जानेवाली बसें औसत आठ से दस यात्रियों को लेकर रवाना हुईं। बहुत सीमित संख्या में बस निकली। खादगढ़ा बस स्टैंड से दिन के 11 बजे तक 10 बसों का परिचालन हुआ। इनमें सिमडेगा के लिए पांच, चाईबासा के लिए तीन और टाटा के लिए दो बस रांची से रवाना हुई। 22 मार्च को लॉकडाउन होने के बाद एक सितंबर से अंतरजिला बसों का परिचालन शुरू हुआ है।

बस में बैठने वाले यात्रियों को दो सीटों की बुकिंग करानी पड़ी। इससे उन्हें दोगुना किराया देना पड़ा। उन्हें नन एसी बसों से सिमडेगा के 360 रु, गुमला के 180 रु, टाटा के 360 रु, हजारीबाग के 220 रु, धनबाद के 360 रु देने पड़े। वहीं, धनबाद से आने वाली एक बस में मात्र आठ यात्री रांची आए। दो सीटें लेने पर ही उनकी बुकिंग की जा रही है। इस वजह से यात्रियों को दोगुना भाड़ा खर्च करना पड़ रहा हैं। स्टैंड से निकलने वाली छोर पर एक स्टॉल लगाया गया है। इस स्टाल में यात्रियों के बीच नि:शुल्क मास्क वितरित किए जा रहे हैं। हालांकि यहां पर फेस शिल्ड, ग्लब्स आदि कि बिक्री भी की जा रही है।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं :

खादगढ़ा बस स्टैंड में सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार की गाइडलाइन का कोई असर नहीं दिखा। यात्री से लेकर बस कर्मचारी तक केवल मास्क पहने नजर आए। मास्क पहने व्यक्तियों की नाक खुली नजर आयी। केवल औपचारिकता के लिए थर्मल स्क्रीनिंग से यात्रियों की जांच की गई। सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा। बस यात्रियों से विवरण लेने की प्रक्रिया नजर नहीं आयी। सिमडेगा जाने वाली बस में बैठे कृष्ण मोहन पांडेय ने बताया कि बस के अंदर अपनी सीट पर बैठने के बाद यात्रियों की केवल थर्मल स्क्रीनिंग की गई। बस में घुसने से पहले रजिस्टर में नाम, पता आदि कुछ भी दर्ज नहीं किया गया।

गाइडलाइन का पालन नहीं

बस में चढ़ने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग नहीं

बस कर्मियों को ग्लव्स, फेस कवर पहनना नहीं

रजिस्टर में यात्रियों को विवरण दर्ज की प्रक्रिया नहीं

बस में उतरने-चढ़ने के दौरान सामाजिक दूरी नहीं

खादगढ़ा स्टैंड से निकलने वाली बसें

जिला बस खुली आम दिन में बसों की संख्या

हजारीबाग 3 60

चाईबासा 4 30

सिमडेगा 6 40

टाटा 2 45

धनबाद 1 45

गिरिडीह - 10

गुमला - 10

कोडरमा - 10

देवघर - 6

दुमका - 4

गोड्डा - 5

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें