हज सेवक बनने के लिए चार तक ऑनलाइन जमा करें आवेदन
झारखंड में हज सेवक बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन चार जनवरी तक जमा किए जा सकते हैं। हार्ड कॉपी 8 जनवरी को कडरू हज हाउस में जमा करनी होगी। हज कमेटी के सीईओ आफताब अहमद ने यह आदेश जारी किया है। सार्वजनिक...

रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड से हज यात्रियों की देखरेख करने वाले हज सेवक बनने के लिए चार जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन जमा लिया जाएगा। जमा आवेदन की हार्ड कॉपी आठ जनवरी दोपहर तीन बजे तक कडरू हज हाउस में जमा करना होगा। इससे संबंधित आदेश सोमवार को झारखंड राज्य हज कमेटी के सीईओ आफताब अहमद ने जारी किया है। सीईओ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड से हज की यात्रा पर सऊदी अरब जाने वालों की देखरेख के लिए सरकार की ओर से हज सेवक(खादेमुल हुज्जाज) भेजा जाता है। हज सेवक बनने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई, वैधानिक निकाय में सेवारत अधिकारी और कर्मचारी हज कमेटी की वेबसाइट पर आवेदन जमा कर सकते हैं। चार जनवरी 2025 के बाद ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।